वॉट्सऐप: मैसेज को रीकॉल, एडिट का ऑप्शन वॉट्सऐप: मैसेज को रीकॉल, एडिट का ऑप्शन
खबरों की मानें तो अब व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स के लिए ऐसा फीचर लेकर आने वाला है जिसके जरिए यूजर्स सेंड किए मेसेज को एडिट भी कर सकते है, सेंड किए गए मेसेज Recall और Edit किए जा सकें, इसके लिए वॉट्सएप्प टेस्टिंग कर रहा है
जिस मेसेज को रिकॉल किया जाएगा, उसे तुरंत ही रिसीव करने वाले शख्स के स्मार्टफोन से डिलीट कर दिया जाएगा।