Read our latest collection of Teacher Student Jokes, jokes are in hindi and english
वो मुड़ मुड़ के देख रहे थे हमें,
हम मुड़ मुड़ के देख रहे थे उन्हें,
वो हमें, हम उन्हें,
हम उन्हें, वो हमें,
क्योंकि परीक्षा में …
न उन्हें कुछ आता था, न हमें !
गणित से परेशान एक विद्यार्थी गुरु जी से:
अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी,
और आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ,
तो उससे पहले 100 कौरव और
रावण के 10 सर की गिनती किसने की थी?गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं
रजनीकांत और संता एक कॉम्पिटिशन में..
पहला सवाल:
8 का आधा क्या होता है?
रजनीकांत: 4संता: Depend करता है.
अगर horizontally आधा करो तो 0
और vertically करो तो 3रजनीकांत हार गया ?
बड़ा आया रजनीकांत !
टीचर:
जिसको सुनाई नहीँ देता उसको क्या कहेँगे ?शिष्य:
कुछ भी कह दो साले को!
कौनसा सुनाई देता है!!
अच्छे और बहुत अच्छे टीचर में अंतर:
अच्छा टीचर वो है जो परीक्षा में आपको कड़ी मेहनत की सलाह दे…
और बहुत अच्छा टीचर वो है, जो आपको परीक्षा के वक़्त कहे..
“कंजरों, पर्चियां चाब जाओ, फ्लाइंग आ गयी”!संता अंग्रेजी सीख रहा था…
संता:
यार बंता… “I am going” का मतलब क्या होता है?बंता: मैं जा रहा हूँ
संता:
अबे ऐसे कैसे जाएगा…
साला २० लोगो से पूछ चूका हूँ, सब चले जाने की बात करते हैं… जवाब बता का जा!!
पंजाब के एक स्कूल में, सब गा रहे थे…
अगर आप जानते हैं कि आप Happy हैं, तो ताली बजाएं…केवल ३ बच्चो न तालियां बजायी..
क्यूंकि बाकी बच्चो के नाम थे…
Sunny, Lucky, Pinky, Bittu, Sonu, Bunny, Guddu, Sweetie, Honey …!!!
हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा:
कविता और निबंध मैं क्या अंतर हैस्टूडेंट:
प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और
पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता हैमास्टर के आंख मैं आंसू आ गए,
गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया ।
टीचर :- देश के सबसे ईमानदार पुलिसवाले कहा पर पाए जाते है…???
.
पप्पू :- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल !