शादीशुदा महिला- पंडित जी मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं। घर की सुख शांति के लिए कौन सा व्रत रखूं?
पंडित जी- मौन व्रत रखो बेटा सब बढिय़ा होगा! –
शादी एक ऐसा दिन है जब दूल्हा स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…
ये सब आज से पहले कहां मर गई थी.
शादी के बाद पहली बार बहू रसोई में गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी. सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला, देखकर चकराई और पूछा- ये मन्दिर का घण्टा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- किताब में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें और एक घंटा फ्रिज में रखें। –
चाहें कितनी भी अंग्रेजी सीख लो…
लेकिन अगर कुत्ता पीछे पड़ जाए तो हट्ट-हट्ट ही चिल्लाना पड़ेगा
पति- पत्नी मे किसी बात पर बहस हो रही थी।
तकरीबन घंटे भर की तू-तू मैं-मैं के बाद पत्नी की एक पंक्ति ने सारा विवाद खत्म कर दिया
‘तुम जीतना चाहते हो, या सुखी रहना चाहते हो’… –
संता अपने बेटे बंटी के स्कूल गया।
संता (बंटी की टीचर से): मेरा बेटा पढाई में कैसा है?
टीचर: बस ये समझ लो कि आर्यभट्ट ने शून्य की खोज इसके लिए ही की थी।
संता: अरे आखिर बेटा किसका है!